12 सालो बाद किरायेदार बन जायेगा मकान का मालिक, ऐसी स्थिति से बचाव करेगी ये बाते

12 Year Property Rule: प्रतिकूल कब्जे का कानून जटिल है और इसके तहत कोर्ट से मदद मिलने की गुंजाइश कम होती है। यह अंग्रेजों के समय का बनाया गया कानून है। यह कानून यह कहता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रॉपर्टी पर 12 साल तक लगातार, खुलेतौर पर शत्रुतापूर्ण तरीके से और बिना किसी रुकावट के कब्जा जमाए रखता है तो वह उस प्रॉपर्टी का मालिक बन सकता है भले ही उसने उसे कभी खरीदा न हो।

12 Year Property Rule

प्रतिकूल कब्जे के कानून

प्रतिकूल कब्जे का कानून कहता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी जगह पर 12 साल तक लगातार, खुलेतौर पर शत्रुतापूर्ण तरीके से और बिना किसी रुकावट के कब्जा जमाए रखता है तो वह उस जगह का मालिक बन सकता है भले ही उसने उसे कभी खरीदा न हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह कानून कुछ मामलों में न्यायपूर्ण हो सकता है जैसे कि जब कोई व्यक्ति किसी जमीन पर कब्जा करके उस पर घर बना लेता है और कई सालों तक उसमें रहता है। लेकिन यह कानून कुछ मामलों में अन्यायपूर्ण भी हो सकता है, जैसे कि जब कोई व्यक्ति किसी की प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा कर लेता है।

कोर्ट से मदद के प्रावधान जाने

प्रतिकूल कब्जे का कानून जटिल है और इसके तहत कोर्ट से मदद मिलने की गुंजाइश कम होती है। इसलिए अपनी प्रॉपर्टी को बचाने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है। अगर आपकी प्रॉपर्टी पर कोई अवैध कब्जा कर लेता है तो उसे तुरंत हटाने की कोशिश करें। आप पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

अगर आप किसी को मकान रेंट पर दे रहे हैं तो 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाएं। इससे आपके बीच औपचारिक संबंध स्थापित होंगे और प्रॉपर्टी पर आपका हक बना रहेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कोर्ट के अहम बिंदु

  • प्रतिकूल कब्जे का दावा करने वाले व्यक्ति को यह साबित करना होगा कि उसने 12 साल तक लगातार खुलेतौर पर शत्रुतापूर्ण तरीके से और बिना किसी रुकावट के कब्जा जमाए रखा है।
  • असली मालिक को 12 साल की सीमा के अंदर ही अदालत में मुकदमा दायर करना होगा।

प्रतिकूल कब्जे के कानून में जरुरी बाते

  • कब्जा शत्रुतापूर्ण, निरंतर, निर्बाध और शांतिपूर्ण होना चाहिए।
  • कब्जा करने वाले व्यक्ति को यह दावा करना चाहिए कि वह प्रॉपर्टी का मालिक है।
  • असली मालिक को 12 साल की सीमा के अंदर ही अदालत में मुकदमा दायर करना होगा।
  • यह कानून सभी राज्यों में समान नहीं है।

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment